जयपुर: गणपति प्लाजा के निजी लॉकर राज खोल रहे. बीती रात दो लॉकर से सवा करोड़ कैश निकला. गत 13 अक्टूबर से आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.
#Jaipur: गणपति प्लाजा के निजी लॉकर खोल रहे राज
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2023
बीती रात दो लॉकर से निकला सवा करोड़ कैश, गत 13 अक्टूबर से लगातार जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई, अब तक साढ़े आठ करोड़ से अधिक का कैश निकला...#EDRaids @IncomeTaxIndia @Journovinod_ pic.twitter.com/oUZHUj33OR
अब तक साढ़े आठ करोड़ से अधिक का कैश निकला. करीब 12 किलो के आसपास सोना जब्त किया गया. लॉकर धारकों को समन जारी किए जा रहे है. लॉकर धारकों को मौके पर बुलाकर पूछताछ जारी है.