करौली: विद्युत निगम के कैलादेवी कनिष्ठ अभियंता निलंबित, कनिष्ठ अभियंता गौरव पांडे को किया निलंबित, विद्युत निगम तकनीकी कर्मचारी के धरने के चलते निलंबित, विद्युत निगम एसई आरसी शर्मा ने जारी किए आदेश, शटडाउन के बावजूद कनिष्ठ अभियंता ने शुरू कर दी थी आपूर्ति, इसके चलते तकनीकी कर्मचारी दे रहे थे धरना, कनिष्ठ अभियंता के निलंबन के बाद धरना हुआ समाप्त.