जयपुर: जिला अस्पताल में लैब सुदृढ़ीकरण कार्यशाला, कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा मंत्री ने की प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों की समीक्षा, निःशुल्क जांच योजना में संचालित लैब के काम-काज की समीक्षा, इस मौके पर उन्होंने मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू,स्वाइन फ्लू,, स्क्रब टायफस,चिकनगुनिया,जीका,हेपेटाईटिस ‘ए‘ व ‘ई‘, निपाह आदि की सही समय पर रिपोर्टिंग की आवश्यकता पर दिया बल.