जयपुर: सदन में हंगामे की स्थिति, बीच में व्यवधान डालने पर सीपी जोशी ने की आपत्ति, नेता प्रतिपक्ष जब बीच में बोलेंगे तो कोई बीच में नहीं बोलेगा, सीपी जोशी ने कहा-"नियमों का पालन करें", जब राजेंद्र राठौड़ बोलने लगे बीच में तो कहा-, "नेता प्रतिपक्ष ने बोल दिया,आप इनसे भी बड़े नेता हैं क्या?".