जोधपुर :: सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में, जेल में अफीम ले जाता सुरक्षा प्रहरी हुआ गिरफ्तार, पूर्व में भी जेल में नशे की सामग्री ले जाते प्रहरियों की लिप्तता आई थी सामने, जेल आरएसी की ओर से रातानाड़ा थाने में दर्ज करवाया मामला, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच.