अलवर:: अलवर के बानसूर से खबर, सेना में तैनात हवलदार की कोरोना से हुई मौत, बानसूर क्षेत्र के गांव गुढ़ा के निवासी थे मूलचंद जाट, 19वीं राजपूताना राइफल में हवलदार के पद पर बीकानेर में ड्यूटी पर थे तैनात, तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को लाया गया था जयपुर अस्पताल, तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली किया गया था रैफर, 6 जनवरी को दिल्ली के आरआर सेना अस्पताल में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम हवलदार मूलचंद जाट ने ली अंतिम सांस, सेना के अधिकारियों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, बानसूर के गांव गुढ़ा में सैनिक सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि.