जयपुर:: जयपुर के बस्सी से खबर, संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने का मामला, पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, तुगां थाना पहुंचे ग्रामीण और मृतक के परिजन, परिजन कर रहे थानाधिकारी से आरोपी को पकड़ने की मांग, यह आकस्मिक मौत है या हत्या इसका अभी तक नहीं हुआ खुलासा, पोस्टमार्टम के बाद ही होगा खुलासा.