सवाईमाधोपुर:: सवाईमाधोपुर के बौंली से खबर, बामनवास के पिपलाई में आग का तांडव, करीब 100 मवेशी आग में जिन्दा जले, बाढ़ मोहनपुर गांव के बद्री माली के छप्परपोश में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, 70 हजार की नकदी और घरेलू सामान भी जलकर हुआ खाक, तीन ग्रामीणों के मवेशी बंधे थे छप्परपोश में, ग्रामीणों ने प्रशासन से की मुआवजे की गुहार.