डूंगरपुर:: डूंगरपुर के चौरासी से खबर, अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, हादसे में बाइक सवार सासू की हुई मौत, बाइक सवार दामाद भी हुआ गंभीर घायल, धम्बोला थाना क्षेत्र के टांडा मोड़ की घटना, घायल को सीमलवाड़ा अस्पताल से डूंगरपुर किया रैफर, पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव.