हनुमानगढ़: कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला आई सामने, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, महिला कनाडा से आई थी हनुमानगढ़, अस्पताल ने महिला के लिए सैंपल, आज सुबह भेजे जाएंगे जयपुर, रिपोर्ट आने के बाद चलेगा पता, इससे पहले तीन संदिग्ध रोगी आ चुके हैं सामने, तीनों की रिपोर्ट आई थी नेगेटिव.