करौली: ताइक्वांडो के नेशनल प्लेयर बन रहे प्रेरणा स्रोत, लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉल के जरिए ले रहे प्रशिक्षण, आमरेकी गांव निवासी रामअवतार गुर्जर है नेशनल प्लेयर, कई बार स्टेट और नेशनल लेवल पर जीते हैं पदक, अब लॉक डाउन के कारण घर पर ही प्रशिक्षण लेने की मजबूरी, आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कोच से ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग.