सवाई माधोपुर: जब एक समर्पित नौकरशाह के रूप में नजर आए जिला कलेक्टर, नजारा था जिला स्तरीय समन्वय और निगरानी समिति बैठक का, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने की बैठक की अध्यक्षता, किसानों की वीसीआर भरने में शिथिलता बरतने की कही बात, ऐसे में तपाक से बोले जिला कलेक्टर डॉ एसपी सिंह, 'मैं तो कहूंगा कि भरी जाए भारी भरकम वीसीआर', 'तभी लगेगा विद्युत चोरी पर अंकुश', 'अगर किसान नहीं जमा करा पाता है वीसीआर का पैसा', 'तो वह करता ही क्यों है विद्युत चोरी', 'चोरी का दंड तो भुगतना ही पड़ेगा हर इंसान को', इसे सुनकर निरुत्तर हो गए सांसद सुखबीर जौनपुरिया, हल्की मुस्कराहट देकर अगले बिंदुओं पर चर्चा कर दी शुरू.