Rajasthan Budget 2023 : CM अशोक गहलोत ने बजट को दिया अंतिम रूप, बोले- बचत, राहत और बढ़त लाएगा राजस्थान का बजट

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल सुबह 11 बजे अपनी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश करेंगे. सीएम गहलोत ने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की बचत, राहत, बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप प्रदान किया. उन्होंने बजट फाइनल करते हुए ट्वीट कर फोटो भी शेयर किया है. इस दौरान अखिल अरोड़ा, केके पाठक और नरेश ठकराल उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने कहा कहा कि बचत, राहत और बढ़त लाएगा राजस्थान का बजट. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर वित्त मंत्री कल सदन में बजट पेश करेंगे. प्रदेश में 10 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार के पांचवे और अंतिम बजट को चुनावी बजट भी माना जा रहा है कहा जा रहा है कि पांचवें बजट में बड़ी और लोकलुभावन घोषणाएं करके सरकार विभिन्न वर्गों को साधने का प्रयास करेगी. 

गहलोत के बजट पिटारे से सभी वर्गों को बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद: 
सीएम गहलोत पिछले कुछ समय से लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट की तैयारियों में जुटे हुए थे. इस बार गहलोत के बजट पिटारे से सभी वर्गों को बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनावी बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे देखने को मिलेंगे. बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह से ही लगातार बजट पूर्व संवाद बैठकों का दौर चलता आ रहा है. विभागीय स्तर के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के साथ भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पूर्व संवाद बैठकें करके उनके सुझाव लिए थे.