Rajasthan Cabinet Meeting: गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले बिलों पर मुहर लग सकती है. 14 जुलाई के विधानसभा सत्र से पूर्व विधायी कार्यों का अनुमोदन कराना है. इसके साथ ही अन्य विधायी कार्यों को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा. 

बता दें कि शाम 6 बजे होने जा रही बैठक में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के सदस्य शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार कई अहम बिल लेकर आएगी. इनमें प्रमुख रूप से नकल विरोधी बिल, विश्वविद्यालय बिल और सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई बिल होंगे. सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक में इन बिलों को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा कुछ विभागों के प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.