जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि को लेकर निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 5 से 7 सितंबर तक विधायक अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें. प्रभारी मंत्री भी दो दिन जिलों का दौरा करेंगे.
संवेदनशीलता व तत्परता से आमजन की समस्याओं का समाधान करें. जलभराव की विषम परिस्थितियों के स्थायी समाधान हेतु दीर्घकालिक योजना बनेगी. औसत से 56% अधिक बारिश, राहत-बचाव कार्यों को और गति मिलेगी. विधायक व मंत्री अधिकारियों से नियमित फीडबैक लें.
महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था के निर्देश दिए. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें. मीडिया व आमजन को नियमित रूप से जानकारी साझा करें.
सोशल मीडिया पर राहत कार्य व हेल्पलाइन नंबर साझा करने के निर्देश दिए. राहत शिविरों में चिकित्सा टीम, पशु टीकाकरण व पेयजल क्लोरीनेशन की व्यवस्था करें.