E-EPIC Download में राजस्थान ने 1 लाख 33 हजार का आंकड़ा किया पार, जयपुर डाउनलोडिंग के साथ पहले स्थान पर

जयपुर: ई एपिक डाउनलोड में राजस्थान ने 1 लाख 33 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. इस श्रेणी में राजधानी जयपुर 20 हजार 510 डाउनलोडिंग के साथ पहले स्थान पर है तो तो प्रतापगढ़ 424 के आंकड़े के साथ सबसे निचली पायदान पर है.  

राजस्थान ने डिजिटल युग में ई एपिक डाउनलोड में भी नए शिखर छूने की उपलब्धि हासिल कर ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की लगातार मॉनिटरिंग के बाद अब राजस्थान इसमें 1 लाख 33 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. 

ई एपिक डाउनलोडिंग वाले प्रदेश के टॉप 5 जिले
जयपुर-20 हजार 510
श्रीगंगानगर -7798
सीकर-7405
नागौर-6836
अलवर-6528

ई एपिक डाउनलोडिंग वाले निचले पायदान वाले 5 जिले
प्रतापगढ़-424
जैसलमेर-840
डूंगरपुर-853
बूंदी-1559
बारां-1566