Rajasthan Election 2023: निर्वाचन विभाग ने वाहन अधिग्रहण की नवीन दरें की जारी, 20 प्रतिशत की हुई वृद्धि

Rajasthan Election 2023: निर्वाचन विभाग ने वाहन अधिग्रहण की नवीन दरें की जारी, 20 प्रतिशत की हुई वृद्धि

जयपुर: निर्वाचन विभाग ने विधानसभा आम चुनाव-2023 और लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में वाहन अधिग्रहण की नवीनतम दरों की सूची जारी कर दी है. नई दरों में पिछले विधानसभा और लोकसभा आम चुनावों के वाहन अधिग्रहण की दरों की तुलना में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनावों के दौरान  कार्यों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी  वाहन अधिग्रहण की प्रक्रिया करते हैं. वाहन अधिग्रहण की नई दरों के अनुसार अनुबंधित कैरिज बसों की श्रेणी में 25 सीट की बसों के लिए 1750 रुपए प्रतिदिन, 35 सीटों की बसों के लिए 2400 रुपए प्रतिदिन, 36 से अधिक सीट के लिए 3000 रुपए की दर निर्धारित की है.

इसी तरह स्टेज कैरिज बसों के लिए  1450 रुपए, 1800 रुपए एवं 2225 रुपए हर रोज  तय किया है. अनुबंधित मिनी बसों के अधिग्रहण के लिए 1750 रुपए प्रतिदिन, ऑटो रिक्शा के लिए 330 रूपये प्रतिदिन, टैक्सी (इण्डिका, एम्बेसडर) के लिए 1100 रुपए, टैक्सी (इनोवा) के लिए 1625 रुपए एवं बोलेरों आदि के लिए 1325 रुपए हर रोज निर्धारित है. इसी तरह ट्रक श्रेणी के  वाहनों के लिए 960 रुपए, 1200 रुपए और 1450 रुपए और क्रेन-जेसीबी के अधिग्रहण के लिए 4200 रुपए प्रतिदिन निर्धारित है.

निर्वाचन विभाग ने 2018 की दरों को संशोधित किया है.