Rajasthan Election 2023: भाजपा की अगली लिस्ट कब आएगी ? टिकट में किन नेताओं की ज्यादा चली ? जानिए सीपी जोशी से First India की खास बातचीत में इन सभी सवालों के जवाब

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इनमें सात सांसदों का नाम भी शामिल हैं. इस बार सांसदों को टिकट देकर भाजपा बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. इसी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से पहली सूची के साथ आने वाले समय में जारी होनी वाली लिस्ट के साथ विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी सवाल फर्स्ट इंडिया न्यूज ने किए हैं. 

फर्स्ट इंडिया न्यूज ने सीपी जोशी से सवाल किया कि जिन्होंने बगावत की उन्हें भी टिकट दे दिया ऐसा क्यों ? जिनका टिकट कटा क्या उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भविष्य में मिलेगी ? इसके साथ ही भाजपा की अगली लिस्ट कब आएगी ? वहीं दिग्गजों के टिकट कट गए तो किसी का भी टिकट कर सकता है ? क्या नरपत सिंह राज भी जा रहे चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र में? दूसरे कई हाई प्रोफाइल नेताओं की जगह सामान्य कार्यकर्ता को टिकट संभव ? टिकट में किन नेताओं की ज्यादा चली ? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से वरिष्ठ संवाददाता एश्वर्य प्रधान ने खास बातचीत की...