जयपुर: राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. राजस्थान में बीजेपी को 115 सीट मिली है, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली है. वहीं अन्य के खाते में 15 सीटें गई है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम में कुछ उम्मीदवार ऐसे भी है, बंपर वोटों से जीत हासिल की है. हम विधानसभा क्षेत्रों के बारे में आपको खबर के माध्यम से बताते है कि वो कौन कौनसे विधानसभा सीट है, जहां पर बंपर वोटों से जीत हासिल हुई है.
झोटवाडा बीजेपी से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 50167 मतों से जीते:
झोटवाड़ा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक है. 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी बनाम भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच रहा. जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 50 हजार 167 से मतों से जीत गए हैं..
सूरतगढ़ में कांग्रेस से डूंगरराम गेदर 50459 वोटों से जीते:
सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में 19 चरणों में करीब पूरी हो चुकी है. कांग्रेस के डूंगरराम गेदर 11,6841 प्राप्त कर 50,459 वोटों से जीत हासिल की है. भाजपा के रामप्रताप कासनिया दूसरे नंबर पर रहे. सूरतगढ़ सीट से इस बार 15 प्रत्याशी मैदान में थे.
बेगूं में बीजेपी से सुरेश धाकड़ 50661 मतों से जीते:
बेगूं विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेश धाकड़ ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह बिधुड़ी को 50661 मतों से हराया. मतगणना जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ में हुई. यहां 25 चरणों में काउंटिंग हुई. जिसके लिए 13 टेबल लगाई गई थी. इस सीट से 8 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके अलावा नोटा का भी विकल्प मतदाताओं को दिया गया था.
झालरापाटन में बीजेपी से वसुंधरा राजे 53193 वोटों से जीतीं:
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 53,193 वोटों के अंतर से जीत गई हैं. वसुंधरा राजे को 1,38,831 वोट मिले हैं. बीजेपी नेता ने कांग्रेस के रामलाल को हराया है. वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है.
शाहपुरा में बीजेपी से लालाराम बैरवा 59298 मतों से जीते:
शाहपुरा बनेड़ा में भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने जीत हासिल की है. लालाराम बैरवा को 1,00,135 वोट मिले है. उन्होंने 59298 वोट से कांग्रेस के नरेंद्र कुमार रैगर को हराया है. मतगणना जिला मुख्यालय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज भीलवाड़ा में हुई. यहां कुल 20 चरणों में काउंटिंग पूरी हुई. जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई. इस सीट से 8 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके अलावा नोटा का भी विकल्प मतदाताओं को दिया गया था.
सहाड़ा में भाजपा से लादूलाल पितलिया 62519 मतों से जीते:
सहाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के लादूलाल पितलिया ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी को 62519 मतों से हराया है. मतगणना में भाजपा के लादूलाल पितलिया को 117203 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी को 54684 वोट मिले हैं.
जयपुर के शाहपुरा में कांग्रेस से मनीष यादव 64908 मतों से जीते:
जयपुर के शाहपुरा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने निर्दलीय आलोक बेनीवाल को हराया. मनीष यादव ने 64908 वोटोंं से आलोक बेनीवाल को हराया.
चौरासी में बाप से राजकुमार रोत 69166 मतों से जीते:
डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबले में BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत जीत गये. चौरासी से राजकुमार रोत ने 69166 मतों से जीत हासिल की.
चौरासी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. चौरासी विधानसभा में करीब सवा 2 लाख मतदाता हैं, जिसमें से करीब 65 प्रतिशत आदिवासी, 15 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के लोग है, जबकि 20 प्रतिशत में अल्पसंख्यक, सामान्य और एससी वर्ग के लोग हैं.