टोंक: सचिन पायलट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. टोंक विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पेश किया. नामांकन से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. मुख्य बाजार होते हुए पायलट की नामांकन रैली APRTC पहुंची. रघु शर्मा, राकेश पारीक, प्रशांत बैरवा नामांकन रैली में पहुंचे.
आपको बता दें कि आज नामांकन भरने का दूसरा दिन है. नामांकन भरने की शुरूआत 30 अक्टूबर से हुई, जो 6 नवंबर तक चलेगी. राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.
3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. कांग्रेस ने अब तक 95 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. अभी 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होगी. कांग्रेस की चौथी सूची आज जारी हो सकती है. बीजेपी अब तक 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.