जयपुर: लोकसभा चुनाव पूरा होने के साथ भजनलाल सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम भजनलाल शर्मा 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर बैठक लेंगे. सरकार गठन में आने के साथ ही विभागों ने कार्ययोजना बनाई थी.
कार्ययोजना कितनी पूरी हुई, इसे लेकर इस बैठक में फीडबैक लिया जाएगा. 11 जून को सुबह 11 बजे CMO में बैठक प्रस्तावित है. कमरा नंबर 205 में बैठक आयोजित होगी.
इसके लिए विभागों से 10 जून दोपहर 2 बजे तक अपडेट सूचना मांगी है. CMIS पोर्टल पर यह सूचना देनी होगी. संयुक्त सचिव विनेश सिंघवी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
#Jaipur: लोकसभा चुनाव पूरा होने के साथ एक्शन में भजनलाल सरकार
— First India News (@1stIndiaNews) June 6, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा लेंगे 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर बैठक, सरकार गठन में आने के साथ ही विभागों ने बनाई...@BhajanlalBjp @RajGovOfficial @aishwaryam99 @rituraj9999 pic.twitter.com/4PJt0GW5JH