Rajasthan News: अब चिकित्सक विहीन नहीं रहेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ! एमओ भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने की कवायद

Rajasthan News: अब चिकित्सक विहीन नहीं रहेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ! एमओ भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने की कवायद

जयपुर: प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब चिकित्सक विहीन नहीं रहेंगे ! दरअसल एमओ भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने की कवायद शुरू हो गई है. चिकित्सा विभाग प्रदेशभर में खाली चल रहे पदों की सूचना जुटा रहा है. इसको लेकर सभी ज्वाइंट डायरेक्टरों से सूचना मांगी गई है. 

सूत्रों के मुताबिक पोस्टिंग में उन पदों को भरने पर विशेष फोकस रहेगा जिन पीएचसी पर अभी एक भी चिकित्सक की पोस्टिंग नहीं है. साथ ही 50 फीसदी से खाली पदों वाली सीएचसी पर भी चिकित्सक लगेंगे. इस सभी जगहों पर 1764 चिकित्सकों को पोस्टिंग दी जाएगी.