Rajasthan News: अब घर-दुकान में सफाई कार्य करने वाले भी बन सकेंगे निकायों में सफाई कर्मी, जानिए भर्ती नियमों में क्या बदलाव किया गया

जयपुर: प्रदेश के निकायों में सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार की ओर से युवाओं को विशेष राहत दी गई है. क्या है यह राहत जानने के लिए देखें फर्स्ट इंडिया न्यूज की यह खास खबर...

प्रदेश भर के निकायों में 13 हजार 184 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए इस 9 जून को अधिसूचना जारी की गई थी. सफाई कर्मी के पद पर भर्ती के लिए यह जरूरी है कि अभ्यर्थी को कम से कम एक वर्ष के सफाई कार्य का अनुभव हो. सफाई कार्य का कौनसा अनुभव ही मान्य होगा? इसको लेकर भर्ती नियमों में सीमित प्रावधान थे. आपको बताते कि अब तक सफाई कार्य का कौनसा अनुभव ही मान्य था और इसके चलते सफाई कार्य का अन्य अनुभव रखने वाले युवाओं को किस तरह परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. 
सफाई कर्मी की भर्ती के लिए यही अनुभव था मान्य:- 

- किसी भी नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका, राज्य या केन्द्र सरकार के विभाग.
- स्वायत्तशासी संस्था और अर्द्ध सरकारी संस्था में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव जरूरी था.
- इन सरकारी एजेंसियों में सफाई कार्य का अनुभव जरूरी था.
- भले ही अभ्यर्थी ठेके पर या किसी प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से वहां तैनात रहा हो.
- सफाई कर्मी की भर्ती के लिए यही अनुभव अब तक मान्य था.
- इस सीमित अनुभव के चलते अन्यत्र स्थानों पर काम करने वाले युवा भर्ती के पात्र नहीं थे.
- इसके चलते सफाई कार्य का अन्य अनुभव रखने वाले युवा मांग कर रहे थे.
- भर्ती में उनको भी पात्र माने जाने की राज्य सरकार से मांग कर रहे थे.
- इसको लेकर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर प्रदर्शन भी हुआ था.
- दूसरी तरफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लेने की युवाओं में होड़ मची हुई थी.
- अनुभव प्रमाण पत्र देने के नाम पर युवाओं से हजारों रुपए वसूले जा रहे थे.

सफाई कर्मियों की भर्ती में और अधिक युवाओं का मौका देने और उन्हें शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने भर्ती नियमों में बड़ा फेरबदल किया है. इस फेरबदल के बाद अब ऐसा कोई भी युवा जिसे कहीं भी कम से कम एक साल सफाई का काम करने का अनुभव है, वह भी अब सफाई कर्मी की भर्ती के लिए पात्र हो गया है. आपको बताते हैं कि भर्ती नियमों में क्या बदलाव किया गया है. 

- किसी युवा को घर में भी अगर सफाई कार्य करने का एक साल का अनुभव है
- तो वह भी सफाई कर्मी की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेगा
- स्वायत्त शासन विभाग ने भर्ती नियमों में संशोधन कर दिया है
- संशोधन के लिए विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है
- इसके अनुसार निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल,
- होटल्स, फैक्ट्री, घर, दुकान या मॉल या फिर ऐसा स्थान
- जहां सफाई कार्य नियमित रूप से किया जाता है,
- ऐसे सभी स्थानों पर कार्यरत युवा भर्ती के लिए पात्र होंगे
- बशर्ते उन्हें सफाई कार्य का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव हो