जयपुर: राजस्थान में इन दिनों अफसरों के तबादलों का दौर चल रहा है. विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर गहलोत सरकार ने 119 RAS अफसरों का ट्रांसफर किया है. वहीं दो RAS का पूर्व में किया तबादला निरस्त किया है. इसके साथ ही एक RAS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.
तबादला सूची में 52 SDO को इधर-उधर किया है. इसके साथ निगमों, शहरी विकास संस्थाओं के पद भरे हैं. फील्ड में प्रशासकीय दक्षता के अनुसार अधिकारी लगाए हैं. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की राय को भी महत्व दिया गया है. सहायक कलेक्टर व विभागों में RAS के पदों सहित अन्य अहम पदों पर भी पोस्टिंग हुई है.
RAS में पदोन्नति हुए 11 अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई:
इसके साथ ही तबादला सूची में तहसीलदार सेवा से RAS में पदोन्नति हुए 11 अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है. 6 APO अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है. तबादले/ पोस्टिंग के जरिए 51 रिक्त पदों को भरा गया है. इनमें RU रजिस्ट्रार सहित अन्य प्रशासकीय पद शामिल है. लिस्ट में देखिए किसे कहां जिम्मेदारी मिली...