जयपुर: प्रदेश में 5438 पदों के लिए होने वाली बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर तक किया जाएगा. परीक्षा में कुल 17,61,760 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जालोर छोड़कर 32 जिलों में 518 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें गुर्जर आंदोलन प्रभावित करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में भी सेंटर रखे गए हैं. हालांकि यहां अभी भी ट्रेनें व बसें बंद हैं. ऐसे में परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों का ही सहारा ले रहे हैं.
उम्मीदवारों को विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी:
वहीं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये है. निर्देशों के अनुसार सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउनलोड किये गये राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड 2020 के साथ ही साथ अपना फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना होगा. इन फोटो पहचान पत्रों में वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो लगा हुआ पासबुक, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई फोटो पहचान पत्र, इत्यादि शामिल हैं.
इन वस्तुओं को साथ रखने की है मनाही:
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को अपने साथ कई वस्तुओं को रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें मोबाइल फोन, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, एटीएम कार्ड, विद्युत सामग्री या तार, धातु से बनी कोई अन्य सामग्री, ईयर मशीन, टेबलशीट, ग्राफशीट, मैप, स्लाईड रूल, इत्यादि शामिल हैं.
तीन दिन तक प्रतिदिन दो पारियों में होगी परीक्षा:
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि परीक्षा शुक्रवार से तीन दिन तक प्रतिदिन दो पारियों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा अपराह्न 3 से शाम 5 तक होगी. सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट का स्वघोषणा पत्र साथ लाना होगा.
नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए:
नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. यदि इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान का इनपुट आता है तो इंटरनेट बंद करवाया जा सकता है. हालांकि, अभी इंटरनेट बंद का निर्णय नहीं लिया गया है.