Rajasthan Politics: 6 जुलाई को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

जयपुर: दिल्ली में प्रस्तावित राजस्थान कांग्रेस की बैठक अब 6 जुलाई को होने की संभावना जताई जा रही है. बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केसी वेणुगोपाल और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे. 

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़ेंगे. सचिन पालट भी मीटिंग में मौजूद रह सकते हैं. वहीं संभवत: राहुल गांधी भी मीटिंग में मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान राजस्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. क्योंकि आलाकमान अब चुनाव से पहले सबकुछ साफ-साफ करके चलने के मूड में है. 

दरअसल, एक जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक होने की सुगबुगाहट थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक ट्वीट आया, उसके बाद  सबकुछ बदल और थम गया.  तब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में बेहतरी भी हो सकती है. ऐसे में अब एक बार फिर संगठन और सरकार में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कुछ महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव की सुगबुगाहट है.