जयपुर: राहुल गांधी आज बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी 16 सीटों पर सीधा सियासी संदेश देंगे. इसमें बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. बागीदौरा और बांसवाड़ा से कांग्रेस विधायक है. बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत मालवीय कैबिनेट मंत्री हैं जबकि बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया जनजाति विकास राज्यमंत्री है. कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया कांग्रेस को सपोर्ट कर रही है. घाटोल और गढ़ी से बीजेपी विधायक है. यहां आदिवासी स्थानीय पार्टी का प्रभाव नहीं है लेकिन जड़े जमाने की कोशिश है.
आपको बता दें कि राहुल गांधी 1:30 बजे मानगढ़ धाम पहुंचेंगे. इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे. विश्व आदिवासी दिवस पर आज मानगढ़ धाम पर मुख्य समारोह है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने सभा की तैयारियां पूरी की है. इस दौरान राहुल गांधी राजस्थान और मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को साधेंगे. क्योंकि दोनों राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हैं.
कांग्रेस आज चुनावी शंखनाद करने जा रही है. आदिवासियों के आराध्य स्थल और गोविंद गुरु की धरती से राहुल गांधी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा, मंत्रिपरिषद सदस्य, कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे से वागड़ और मेवाड़ में आने वाली आदिवासी बहुल करीब 16 सीटों पर सीधा संदेश जाएगा.
तीन राज्यों राजस्थान, गुजरात और एमपी से सटे मानगढ़ का वनवासी वर्ग के बीच बेहद अहम है. चाहे सरकार बीजेपी की रही हो या कांग्रेस की. मानगढ़ अगाध श्रद्धा का विषय रहा और इन दलों ने यहां से आदिवासियों के बीच संदेश देने की कोशिश की जिसका असर केवल एक राज्य में ना होकर अन्य राज्यों में भी है. मानगढ़ के दौरे से वागड़, मैवल और उदयपुर के आदिवासी बहुल इलाकों में सियासी संदेश दिया जाता रहा है. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान आयेंगे. राजस्थान में चुनावी शंखनाद दक्षिणी अंचल के आदिवासी बेल्ट से होगा. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ने राहुल गांधी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
राजस्थान के दक्षिणी आदिवासी बहुल अंचल में राहुल गांधी के दौरे से एक दर्जन से अधिक आदिवासी बहुल सीटों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा. इतना हीं नहीं पड़ोसी राज्य एमपी के आदिवासी बेल्ट तक संदेश जाएगा, मध्य प्रदेश में भी राजस्थान के साथ ही इसी साल विधानसभा के चुनाव है. आपको बताते है वो 16 सीटें जिन पर राहुल गांधी के मानगढ़ दौरे से सीधा सियासी संदेश जायेगा...
---डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीट---
- डूंगरपुर में बीते चुनाव में BTP ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया
- चौरासी और सागवाड़ा से BTP के विधायक
- राजकुमार रोत और रामप्रसाद का यहां से विधायक
- दोनों BTP विधायकों का कांग्रेस सरकार को सपोर्ट है
- अब यहां पर नई पार्टी BAP पनप चुकी है
- दोनों BTP विधायक BAP का दामन थामने की तैयारी में
- केवल डूंगरपुर सीट कांग्रेस के पास है
- डूंगरपुर से है कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा
- आसपुर सीट है बीजेपी के पास
- आसपुर से लगातार जीत रहे है बीजेपी के गोपीचंद मीना
---बांसवाड़ा जिले में 5 विधान सभा क्षेत्र आते है---
- बागीदौरा और बांसवाड़ा से कांग्रेस विधायक
- बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत मालवीय है कैबिनेट मंत्री
- राज्य के सिंचाई महकमे का जिम्मा मालवीय के पास
- बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया है जनजाति विकास राज्य मंत्री
- कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया है जो कांग्रेस सरकार को सपोर्ट कर रही
- घाटोल और गढ़ी से बीजेपी के विधायक है
- घाटोल से बीजेपी विधायक हैं हरेंद्र निनामा
- गढ़ी से बीजेपी विधायक है कैलाश चंद मीना
- यहां आदिवासी स्थानीय पार्टी का प्रभाव नहीं लेकिन जड़े जमाने की कोशिश
---प्रतापगढ़ जिले के 2विधानसभा क्षेत्र---
- दोनों विधानसभा सीटों से कांग्रेस विधायक
- प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा
- एक जमाने भर तक प्रतापगढ़ पर बीजेपी का कब्जा था
- तब दौर हुआ करता था नंदलाल मीणा
- धरियावद से कांग्रेस विधायक नगराज मीना
- पहले ये सीट बीजेपी के पास थी
- उप चुनाव में नगराज मीना ने कांग्रेस के लिए सीट जीती
---उदयपुर ग्रामीण के आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र---
- यहां चार विधानसभा क्षेत्र आते है
- चार में से तीन सीटों पर कमल खिला हुआ है
- खैरवाड़ा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक है दयाराम परमार
- झाडोल से बीजेपी विधायक है बाबू लाल खराड़ी
- विधानसभा के बेस्ट विधायक चुने जा चुके खराड़ी
- गोगुंदा और सलूंबर से भी है बीजेपी विधायक
- गोगुंदा से बीजेपी विधायक हैं प्रताप लाल भील गमेती
- सलूंबर से बीजेपी विधायक हैं अमृत लाल मीणा
अशोक गहलोत सरकार ने अब और पिछले राज के दौरान भी मानगढ़ स्थल को विकसित करने की दिशा में काम किए थे ..राहुल गांधी के मौजूदा दौरे में CM गहलोत आदिवासी वर्ग और मानगढ़ के लिए विशेष सौगात दे सकते है. अपने पिछले दौरे में राहुल गांधी बेणेश्वर धाम आए थे ,जनसभा हुई थी. अब महान क्रांतिकारी गोविंद गुरु की धरती मानगढ़ से संदेश दिया जायेगा .. कांग्रेस का आदिवासियों के बीच गौरवशाली का इतिहास रहा है.
राजस्थान का सीएम बनकर बांसवाड़ा के लाडले हरिदेव जोशी पहली बार वागड़ को देश के राजनेतिक मानचित्र पर प्रमुखता से लेकर आए थे अब बीजेपी ने जड़े जमा ली है. BTP और भारतीय आदिवासी पार्टी कांग्रेस के लिए परेशानियां बढ़ा दी है. कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा ये इलाका आज पुरानी स्थिति में नहीं है. एक जमाने में आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस का सूरज अस्त नहीं होता था. तब केवल मामा बालेश्वर दयाल ही चुनौती थे अब उनके विचारधारा को मानने वाली जनता दल यू का प्रभाव भी ना के बराबर हैं. अब कांग्रेस के लिए आदिवासी पार्टी ही बड़ी चुनौती हैं.