आबूरोड: मूगथला में मधुसूदन मंदिर के मेले में उमड़े लोग, वनवासियों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने मेले का उठाया लुत्फ, पारंपरिक वेशभूषा में सजे वनवासियों के लोक नृत्य ने बांधा समां, मेले में खानपान व विभिन्न प्रकार के झूलों का लिया आनंद, मेले के तहत रात को आयोजित होगी भजन संध्या.