Dungarpur: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलम्पिक खेल 10 जुलाई से, विभिन्न खेलों में दमखम दिखाएंगी 6258 टीम

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले में 10 जुलाई से खेलो का उत्सव राजीव गाँधी शहरी और ग्रामीण ओलम्पिक का आगाज होगा. जिसके तहत डूंगरपुर जिले में  ग्रामीण ओलम्पिक में 68 हजार 244 खिलाड़ी और शहरी ओलम्पिक खेल में 19 हजार 556 खिलाडियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. डूंगरपुर में ग्रामीण ओलम्पिक में 7 खेलो में 4497 टीम और शहरी ओलम्पिक में 1761 अपना प्रदर्शन करेगी. इधर ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारिया पूर्ण कर ली है.

ग्रामीण और शहरी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से शुरू किये गए राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक डूंगरपुर जिले के सहित प्रदेशभर में 10 जुलाई से शुरू होंगे. डूंगरपुर जिले के माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल ने बताया की सरकार की ओर से ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताये तीन चरणों में पूरी होंगी. जिसके तहत पहला चरण पंचायत स्तर पर 10 से 17 जुलाई तक चलेगा. वही इसके बाद दूसरा चरण ब्लाक स्तर पर  22 से 27 जुलाई तक और तीसरा चरण जिला स्तर पर 2 अगस्त से शुरू होगा. 

ग्रामीण ओलम्पिक में 7 खेलो के लिए बनी 4497 टीम, शहरी ओलम्पिक में 1761
माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल ने बताया की 23 जून तक ग्रामीण ओलम्पिक के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में 68 हजार 244 खिलाडियों ने अपना पंजीकरण कराया है. जिसके तहत 7 खेलो के लिए 4497 टीम बनाई गई है. जिसमे कबड्डी में 990 टीम, टेनिस बोल क्रिकेट में 1291 टीम, खो-खो में 374 टीम, वॉलीबाल में 657 टीम, फूटबोल में 195 टीम, शूटिंगबाल में 184 टीम और रस्सा कसी में 806 बनाई गई है. वही इसी तरह शहरी ओलम्पिक में अलग-अलग खेलो में 1761 बनाई गई है. जिसमे सागवाडा नगरपालिका की 587 और डूंगरपुर नगरपरिषद क्षेत्र की 1174 टीम शामिल है.

मैदान चिन्हीकरण सहित अन्य तैयारिया पूर्ण 
इधर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल ने बताया की 10 जुलाई से शुरू हो रहे ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक के लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है. जिसमे खेल सामग्री की खरीद के साथ खेल मैदान का चिन्हीकरण और शारीरिक शिक्षको की भी तैनाती कर दी गई है. वही उन्होंने बताया की इस बार खेलो में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को सर्टिफिकेट और मेडल भी दिए जायेंगे. 
बहरहाल डूंगरपुर जिले में 10 जुलाई से ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक रूपी खेल महोत्सव का आगाज होने वाला है. जिसके तहत टीमो का गठन सहित अन्य तैयारिया कर ली गई है. इधर सरकार की ओर से शुरू किये गए ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा वही खेल के क्षेत्र में युवा अपना करियर भी बना पायेगा.