राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने रिश्वत लेते दो लोगों को किया गिरफ्तार

राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने रिश्वत लेते दो लोगों को किया गिरफ्तार

राजसमंद: राजसमंद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रिश्वत लेते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पशु चिकित्सा अधिकारी को 12,600 रुपए की रिश्वत लेते  गिरफ्तार किया है. 

पशुओं के कानों पर टैग लगाने और मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी. 800 रुपए प्रति पशु के हिसाब से रिश्वत मांगी गई थी. ACB ने दलाल तरुण गमेती को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के निवास और कार्यालय पर ACB का सर्च जारी है. ACB के ASP हिम्मत सिंह चारण ने ये जानकारी दी है.