Rajsamand News: बिपरजॉय तूफान के बाद जल जनित हादसों में अब तक 8 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन को लेकर हुई अहम बैठक

राजसमंद: जिले में बिपरजॉय तूफान के बाद जल जनित हादसों में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे हादसे रोकने को लेकर जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अहम बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में कलेक्टर के सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने और जिले की सभी 214 पंचायतों में ग्रामसभा कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही आमजन से नदी नाले तालाब और नाड़ी से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की. बैठक में धार्मिक पर्यटन स्थल और नदी तालाबों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, सुरक्षा बढ़ाने और बारिश के मौसम में खराब हुई सड़कें और पुलिया पर बैरीकेडिंग करने के निर्देश दिए.

 

एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि आपदा के लिए रेस्क्यू अभियान को दो स्तर पर चलाना होगा. आपदा रेस्क्यू की तैयारियों के साथ ही लोगों को जागरूक करना और जन जागरूकता अभियान भी चलाना होगा. जिला कलेक्टर ने जन जागरूकता अभियान में सभी अधिकारियों और सरपंचों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग के साथ ही आम जनता से भी जल स्रोतों से दूर रहने की अपील की है.