जयपुर: आज रक्षा बंधन का त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर यह पर्व मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग नाम का बहुत ही शुभ योग है. ज्योतिष के मुताबिक इस योग में अगर कोई भी शुभ कार्य किया जाता है कार्य बहुत ही जल्द सिद्धि हो जाता है. इसके साथ ही आज सावन महीने का अंतिम सोमवार भी है और सावन महीने आज खत्म हो जाएगा.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त-
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त प्रातः 9-29 मिनट से रात्रि 9-29 मिनट तक रहेगा.
चौघड़िए अनुसार राखी बंधने का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है -
प्रातः 9-29 मिनट से पूर्वाह्न 10-54 मिनट तक शुभ के चौघड़िया मुहूर्त में राखी बंधवाना शुभ रहेगा.
दोपहर 2-12 मिनट से सायं 7-10 मिनट तक चर, लाभ ,अमृत के चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बंधवाना शुभ रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12-06 बजे से दोपहर 12-59 मिनट में भी राखी बंधवाना शुभ रहेगा.
राहुकाल समय प्रातः 7.30 से 9 बजे तक में अपने भाइयों को राखी बांधने से बचे.
आप इस समय का लाभ उठाये और शुभ समय में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाये.
सौजन्य- राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री