केकड़ी (अजमेर)। अजमेर जिले के केकड़ी शहर में बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्कूली छात्र छात्राएं हाथों में कई तरह के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस रैली के माध्यम से बच्चों ने तेजी से बढ़ रही अनियंत्रित जनसंख्या पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि देश के पास सीमित संसाधन हैं, लेकिन अगर इसी तरह लोगों की जनसंख्या बढ़ती रही तो हम विकास नहीं कर पाएंगे।
रैली के जरिए उन्होंने शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया। इस अवसर पर यहां पंचायत समिती सभा भवन में एक कार्यशाला का आयोजन भी हुआ।