श्रीगंगानगरः RAS उपासना बिश्नोई का निधन हो गया है. उपासना बिश्नोई पदमपुर SDM ऑफिस में कार्यरत थी. इसी बीच 2 दिन पहले अचानक कान में दर्द हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनके ब्रेन डेड होने की वजह से निधन गया है.
#SriGanganagar: RAS उपासना बिश्नोई का निधन
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2024
पदमपुर SDM ऑफिस में कार्यरत थी उपासना बिश्नोई, हाल ही में RAS बनी थी उपासना बिश्नोई, 2 दिन पहले अचानक...#RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/J84Qrx9eae
बता दें कि हाल ही में उपासना बिश्नोई RAS बनी थी और पदमपुर SDM ऑफिस में कार्यरत थी. लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. बीते दो दिन पहले उनके काम में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उपासना को इलाज के लिए दिल्ली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. जहां ब्रेन डेड होने की वजह उनका निधन हो गया.