बीकानेर में नया शहर थानाधिकारी का रीडर ट्रैप, कांस्टेबल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार

बीकानेर: बीकानेर में नयाशहर थानाधिकारी के रीडर एवं कांस्टेबल बुधराम विश्नोई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी पुलिस निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि एनडीपीएस के एक मामले में पुलिस हिरासत में आरोपी को परेशान नहीं करने, उसकी कस्टडी को आगे नहीं बढ़ाने हरियाणा में रह रहे उसके भाई को इस मामले में शामिल न करने की एवज में बुधराम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

इस पर परिवादी ने बीकानेर एसीबी से इसकी शिकायत की. शिकायत की पुष्टि करने पर सामने आया कि आरोपी 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका है. इस पर आरोपी को फंसाने के लिए ट्रैप का जाल बिछाया, जिसमें आरोपी रीडर बुधराम 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

नयाशहर थाने की हिरासत में प्रदीप नामक युवक बंद है. उस पर नशे का अवैध व्यापार करने का आरोप है. यह मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज है, किंतु इसकी जांच नयाशहर के थानाधिकारी कर रहे है. ऐसे में एसीबी का कहना है कि मामले में जांच अधिकारी की भूमिका क्या है इसकी भी जांच की जाएगी , जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी की जा सकती है.