जयपुर: राजधानी जयपुर में शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड माने जाने वाले 24 नामी स्कूलों की मान्यता रदद् होने जा रही है जो है – नीरजा मोदी, सवाई भवानी सिंह, बिरला मॉर्डन, संस्कार स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, द पैलेस स्कूल, वॉरेन एकेडमी, ब्राइट लैंड गर्ल्स स्कूल, वर्धमान इंटरनेशनल, सिडलिंग, कपिल ज्ञानपीठ इनकी मान्यता रद्द होने पर तलवार लटक गई है.
क्योंकी इन स्कूलों पर RTE के तहत पोर्टल पर चयनित बच्चों के प्रवेश देने में लापरवाही बरती है, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.
#Jaipur: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 30, 2023
जयपुर के 24 नामी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, RTE प्रवेश में लापरवाही बरतने वाली स्कूलों पर गिरेगी गाज, शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का भेजा प्रस्ताव...@RajGovOfficial @DrBDKallaINC #RTEAdmission pic.twitter.com/rKyMfyQ9ah