केंद्रीय भंडारण निगम में ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

नई दिल्लीः बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय भंडारण निगम में ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती आनलाइन आवेदन मांगे है. जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत 153 पदों भर्तीयां शामिल है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cewacor.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2023 तय की गयी है. 

केंद्रीय भंडारण निगम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए. आवेदन करने के लिए 1250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. 

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा. इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cewacor.nic.in पर जायें.
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरें. दस्तावेज सत्यापित करें.