सिविल जज के पद पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः सिविल जज की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर डिवीजन के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जिसकी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर शुरू कर दी जायेगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 तय की गयी है. 

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात की जाये तो आवेदक का 22 से 35 वर्ष के बीच का होना जरूरी है. जबकि आवेदक को अप्लाई करने के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाये.
इसके बाद होम टैब को ओपन करे.
जूनियर डिवीजन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.