VIDEO: छात्रसंघ चुनाव पर रोक से छात्र नेताओं में आक्रोश, RU में हंगामा, पुलिस और छात्रों में हुई झड़प

जयपुर: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर रोक से छात्र नेताओं में आक्रोश हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आज छात्र नेताओं का आक्रोश फूटा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्र नेताओं में झड़प हुई. आक्रोश जता रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. 

आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे. सरकार की ओर से देर रात आदेश जारी किए गए. कैम्पस संग्राम पर ब्रेक लगने से छात्र नेताओं में आक्रोश है. आज राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर रहे है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्र नेताओं में झड़प हुई. 

आपको बता दें कि राजस्थान में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे. सरकार की ओर से देर रात आदेश जारी किए गए. लेकिन 2010 कांग्रेस की सरकार ने चुनावों को हरी झंडी दी थी, लेकिन एक बार फिर करीब 13 साल बाद छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगी. छात्रसंघ चुनावों में धनबल, भुजबल का खुलकर प्रयोग होने, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उलंघन होने का हवाला दिया गया. वहीं शिक्षण कार्य प्रभावित होने और नई शिक्षा नीति को लागू करने में असुविधा की बात कही.