टीम इंडिया में डेब्यू पर रिंकू ने संघर्ष के दिनों को किया याद, बोले- परिवार की परेशानियों से हुए प्रेरित

नई दिल्लीः भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. रोमांचक मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की. मैच में भारत की ओर से रिकू सिंह ने डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि बारिश के कारण मैदान में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका. इसी बीच अब खिलाड़ी ने अपनी संघर्ष की कहानी को बयां किया है. 

उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में जीने और अपने माता पिता को अच्छी जिंदगी देने की एक इच्छा ने उनके लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. मैंने इसके लिए काफी पसीना बहाया है. परिवार को जिंदगी देना हमेशा से मुझे प्रेरित करता रहा. इसी कारण मुझे संघर्ष के दौरान वित्तीय परेशानियों से निपटने का मौका भी मिला. मेरे अंदर आत्मविश्वास था और उसने मुझे मजबूत बनाया.
 
मेरी मां हमेशा मेहनत करने को कहती थी- रिंकू
रिंकू ने कहा कि मेरे टीम में सेलेक्शन होने पर परिवार बहुत खुश था मेरी मां हमेशा कहती थी कि टीम इंडिया में जगह बनानी है. तो मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने परिवार की वित्तीय संघर्ष को देखा है. और इसने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया.