Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने बनाया रिकॉर्ड, सचिन को पीछे छोड़ बने छठे बल्लेबाज

नई दिल्लीः भारत-श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है. जहां कप्तान रोहित ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बना दिया है. खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में 10000 हजार रन पूरे कर छठे भारतीय बल्लेबाजी बन गये है. रोहित ने 241 पारी में ये आंकड़ा पार किया है. 

इतना ही नहीं रोहित इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये है. जबकि कोहली नंबर एक पर बने हुए है कोहली ने ये आंकड़ा 204 पारी में पार किया था. सचिन 259 पारियों के साथ इस लिस्ट में नंबर तीन पर बने हुए है. सौरव गांगुली 263 पारी के साथ नबंर चार पर बने हुए है. रिकी पोंटिंग 266 पारी के साथ नंबर पांच पर है. धोनी 273 पारी के साथ नंबर 6 पर बने हुए है. 

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ये रिकॉर्ड हासिल किया है. रोहित ने कुल 248 मैच में 241 पारी में 10045 रन बनाये है. रोहित दस हजार रन बनाने वाले 6 भारतीय बल्लेबाज भी बन गये है. इतना ही नहीं सबसे तेज ये रिकॉर्ड हासिल करने की सूची में खिलाड़ी सचिन को पीछे दूसरे बल्लेबाजी भी बन गये है.