RPSC ने स्थगित की RAS मुख्य परीक्षा 2023, तारीख बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सीएम कैबिनेट में हुई थी चर्चा

RPSC ने स्थगित की RAS मुख्य परीक्षा 2023, तारीख बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सीएम कैबिनेट में हुई थी चर्चा

अजमेरः अजमेर से बडी खबर मिल रही है. RPSC  ने RAS मुख्य परीक्षा 2023 स्थगित कर दी है. 27 और 28 जनवरी को RAS परीक्षा प्रस्तावित थी. तारीख बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सीएम कैबिनेट में चर्चा हुई थी. इसके बाद आज शाम RPSC  फुल कमीशन की बैठक में फैसला हुआ. अब यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई को आयोजित होगी. 

अजमेर से बड़ी खबर:
-RPSC ने स्थगित की RAS मुख्य परीक्षा 2023
-27 और 28 जनवरी को प्रस्तावित थी RAS परीक्षा
-तारीख बढ़ाने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सीएम कैबिनेट में हुई थी चर्चा
-इसके बाद आज शाम RPSC फुल कमीशन की बैठक में हुआ फैसला
-अब यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई को होगी आयोजित