Golden Glob अवॉर्ड हासिल नहीं कर सकी RRR, सॉन्ग नाटू नाटू को मिला खिताब

मुंबई : अमेरिका में होने वाले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. भारत में भी इसका प्रीमियर हो चुका है. इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ऑनलाइन स्ट्रीम किए गए. 

इस अवॉर्ड शो में उन अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और शोज को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने दुनियाभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साउथ फिल्म RRR को इस अवार्ड फंक्शन में दो नॉमिनेशन मिले थे. एक फिल्म के गाने नाटू नाटू का था और दूसरा नॉन इंग्लिश फिल्म का था.

अवॉर्ड शो में एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. फिल्म के संगीतकार एमएम केरावनी ने भी इसके लिए फिल्म की टीम को बधाई दी है. राम गोपाल वर्मा ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी. फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म को भी अवॉर्ड मिलेगा लेकिन RRR गोल्डन ग्लोब 2023 बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म अवॉर्ड लेने से चूक गई. ये खिताब अर्जेंटीना 1985 को दिया गया. हालांकि नाटू नाटू को मिले अवॉर्ड से सभी खुश दिखाई दिए और बधाइयों को सिलसिला जारी है.