Dollar vs Rupee: रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर 81.89 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee: रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर 81.89 प्रति डॉलर पर

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 31 पैसे टूटकर 81.89 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.79 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद और टूटा. बाद में यह 31 पैसे के नुकसान के साथ 81.89 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.38 पर पहुंच गया. सोर्स-भाषा