विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिम्बाब्वे के स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिम्बाब्वे के 43वें स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों एवं सरकार को शुभकामनाएं दी और दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को गति प्रदान करने की प्रतिबद्धता जतायी.

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे को 18 अप्रैल 1980 को आधिकारिक तौर पर स्वतंत्रता हासिल हुई थी. यह लम्बे समय तक औपनिवेशिक शासन के अधीन रहा.

जयशंकर ने ट्वीट किया कि जिम्बाब्वे के 43वें स्वतंत्रता दिवस पर वहां के लोगों, सरकार और विदेश मंत्री फ्रेडरिक एम एम शावा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे मित्रतापूर्ण संबंधों को गति प्रदान करने को प्रतिबद्ध. सोर्स- भाषा