जीतन मांझी के बेटे ने नीतीश मंत्रिमंडल से अचानक दिया इस्तीफा

पटना : बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से अचानक इस्तीफा दे दिया. सुमन की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने यहां इसकी घोषणा की. सुमन वर्तमान में ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की थी. यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या नहीं.

गठबंधन से बाहर होने पर भी सरकार के अस्तित्व पर कोई असर नहीं 

हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महागठबंधन’ के सूत्रों का कहना है कि अगर चार विधायकों वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी गठबंधन से बाहर हो भी जाती है, तो इससे सरकार के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा समेत सात दलों के साथ मिलकर ‘महागठबंधन’ की नयी सरकार बनाई थी. उसके बाद से वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. सोर्स भाषा