Bhilwara: टीचर्स की कमी से स्कूल पर तालाबंदी, शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों की तालाबंदी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर भीलवाड़ा के सालरा स्कूल पर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी. गांव में शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. 

ग्रामीणों के विरोध के चलते बच्चों को स्कूल के बाहर एक बरामदे में क्लास लगानी पड़ रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काफी समय से सूचित करने के बावजूद शिक्षकों के खाली पद नहीं भरे गए. स्कूल में कक्षा आठवीं तक 108 बच्चे पढ़ते हैं जबकि शिक्षक मात्र एक है. ग्रामीण राजू जांगिड़ का कहना है कि 1 साल पहले भी ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलन किया था. 

तब शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 2 शिक्षकों लगाया था मगर वापस इन शिक्षकों को हटा देने से वही संकट बच्चों की पढ़ाई का खड़ा हो गया है. इसलिए हम जब तक नए शिक्षक नहीं लगाए जाएंगे धरना जारी रखेंगे और स्कूल पर तालाबंदी जारी रहेगी.