जयपुर: राजधानी जयपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज एयर एशिया की फ्लाइट से पहुंची है. एयर एशिया की इस फ्लाइट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर निर्मित कोविशील्ड की 4.43 लाख डोज है. इससे पहले सुबह भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन की 20 हजार डोज की पहली खेप जयपुर पहुंची थी.
दूसरी खेप में कोविशील्ड की 4.43 लाख डोजः
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एयर एशिया की फ्लाइट I5-1426 कोविशील्ड की दूसरी खेप लेकर पुणे से जयपुर आई है. इस फ्लाइट में कोविशील्ड के 37 बॉक्स जयपुर पहुंचे है, जिसमें 4.43 लाख डोज है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड की वैक्सीन को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच एयरपोर्ट से स्टोरेज स्थल के लिए भेजा गया.
वैक्सीन की 6 लाख 3 हजार 500 डोज की खेप पहुंची जयपुरः
बुधवार को राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 6 लाख 3 हजार 500 डोज की पहली खेप पहुंची है. इसमें 5.43 लाख डोज सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से बनाई वैक्सीन हैं, जबकि 20 हजार डोज भारत बायोटेक की.