माइंस कारोबारी अशोक गौतम द्वारा आत्मदाह मामला: डॉ. रघु शर्मा ने कहा-पूरे मामले की SOG और साइबर क्राइम सेल से जांच हो

केकड़ी (अजमेर): माइंस कारोबारी अशोक गौतम द्वारा आत्मदाह के मामले को लेकर आज प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने अपने केकड़ी स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जो भी घटना घटित हुई, इससे मैं आहत हूं. मैं साईबर क्राइम सेल और एसओजी से जांच की मांग करता हूं. यह आपसी लेनदेन का मामला है. साइबर क्राइम सेल पूरे विस्तार से कॉल डिटेल निकाले.

कौन अशोक गौतम के टच में था. किसने षड़यंत्र रचा. किसकी लोकेशन कहां बोल रही है. सच्चाई सामने आनी चाहिए. दोषी कौन है, ये जांच के बाद ही पता चलेगा. जो जांच में दोषी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. 

पूरे प्रकरण का पटाक्षेप पब्लिक के बीच में होना चाहिए. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम में गंदी राजनीति का स्थान नहीं होता है. राष्ट्रीय प्रवक्ता होने से क्या होता है, उन्हें पता ही नहीं है. वीडियो में  उन्होंने भाजपा के लोगों के भी नाम लिए है. इस बारे में उनका क्या कहना है, उनको ये भी स्पष्ट कर देना चाहिए.