G20 में शेरपा ने उठाये AI पर सवाल, कहा-नए अवसर के साथ जोखिम भी हैं

पणजी: जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को AI पर चर्चा के दौरान कहा कि कृत्रि मेधा (एआई) रोमांचक नए अवसर मुहैया कराती है, लेकिन साथ ही यह निजता और फेक न्यूज के संबंध में नए जोखिम भी पैदा करती है. शेरपा यहां जी20 देशों के प्रधान लेखापरीक्षा संस्थानों (साई20) के दूसरे शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कांत ने कहा कि दुनिया आज प्रौद्योगिकी के जरिये आपस में जुड़ी हुई है. इससे कामकाज बेहतर हुआ है और सूचना को अधिक तेजी तथा कुशलता के साथ प्रसारित किया जा सकता है. 


उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ये नई प्रौद्योगिकियां अपने साथ नए जोखिम भी लाती हैं. निजता और डेटा सुरक्षा के लिए खतरा इनमें प्रमुख चिंताएं हैं. उन्होंने कहा कि देशों को नई प्रौद्योगिकियों को लेकर संतुलित नजरिया अपनाना होगा. ना की AI जैसे टूल को.